हमारे द्विपक्षीय सहयोग में दोनों देशों के २.८ अरब लोगों के हित शामिल हैं: मोदी

IMG-20250831-WA0143

बीजिंग: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को चीन के बंदरगाह शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन मे अलग से मुलाकात की।
मोदी ने शी जिनपिंग से कहा, ‘आपसी विश्वास और सम्मान भारत-चीन संबंधों का मार्गदर्शन करेंगे।’ उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर ज़ोर दिया।
मोदी ने कहा, ‘हमारे द्विपक्षीय सहयोग में दोनों देशों के २.८ अरब लोगों के हित शामिल हैं। यह मानव कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ राजनयिक हलकों के अनुसार, मोदी ने इसके ज़रिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी संदेश भेजा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार सात साल पहले चीन का दौरा किया था। २०२० में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध बेहद खराब हो गए थे। मोदी और शी जिनपिंग ने पिछले अक्टूबर में रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बातचीत की थी। तब से, रिश्तों में आई बर्फ पिघलने लगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘टैरिफ वॉर’ ने दोनों देशों को फिर से करीब ला दिया है। इस बीच, भारतीय प्रधानमंत्री सोमवार को तियानजिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलने वाले हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement