कोविड इंडिया: सक्रिय मामले बढ कर ७८

1rn3e0vc_delhi-covid-ani_625x300_17_April_23

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले बढ कर ७८ दर्ज हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में कोरोना से किसी की माैत नहीं हुई।
इसी दाैरान ६ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १८६ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं ३०,२५० लाेग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement