जब तक मैं जीवित हूं किसी का भी मताधिकार छीनने नहीं दूंगी: मुख्यमंत्री ममता बनर्ज़ी

IMG-20250829-WA0079

कोलकाता: तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को टीएमसीपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम से मोदी सरकार से लेकर केंद्रीय एजेंसियों पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक मैं जीवित हूं किसी का भी मताधिकार छीनने नहीं दूंगी।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने मतदाता सूचियों से मतदाताओं के नाम हटाने के उद्देश्य से सर्वेक्षण करने के लिए देश भर से ५०० से अधिक टीमें पश्चिम बंगाल में तैनात की हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आपको खुद जांच करनी चाहिए कि आपका नाम अब भी मतदाता सूची में है या उसे मतदाता सूची से हटा दिया गया है।
‘मताधिकार छीनने नहीं दूंगी’:
आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास आधार कार्ड है। भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसी को भी लोगों का मताधिकार छीनने नहीं दूंगी। ममता बनर्जी ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग अधिकारियों को धमका रहा है। इसका (आयोग का) अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव के दौरान के तीन महीनों तक है, पूरे साल नहीं। सीएम ने यह भी कहा है कि अगर कोई सर्वे करने आये तो कोई जानकारी न दें।
चुनाव आते ही एजेंसियां हो जाती हैं एक्टिव:
हाल में ही ईडी द्वारा तृणमूल के एक विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया गया है। ममता ने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं। एक एजेंसी नहीं कई एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं। ममता ने कहा कि आगे कोई एजेंसी भाजपा नहीं करती थी, यहां तक कि कोई भी पॉलिटिकल पार्टी नहीं करती थी। उन्होंने अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे सिखाकर कोई लाभ नहीं होगा। मैंने कई प्रधानमंत्री देखे हैं।
केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त:
ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा-नीत सरकार विकास के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त है जबकि बंगाल में कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। हम महिलाओं के लिए ‘लक्खी भंडार’ योजना लेकर आए हैं, जबकि भाजपा के पास ‘भ्रष्टाचार भंडार’ और भाई-भतीजावाद है।
भाजपा नेता देश को लूट रहे हैं, जबकि हम महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा स्वतंत्रता आंदोलन में बंगालियों द्वारा निभायी गयी भूमिका को भुलाने की कोशिश कर रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement