धर्म प्रचार के आरोप में अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

IMG-20250826-WA0083

काठमांडू: अध्यागमन विभाग ने आज एक अमेरिकी नागरिक को हिरासत में ले लिया है। व्यवसायिक वीजा पर नेपाल आए डेनियल कर्नी को हिरासत में ले लिया गया। विभाग के अनुसार, उन्हें इसाई धर्म का प्रचार करते देखा गया है। विभाग ने जानकारी दी है कि अभी उनसे पूछताछ की जा रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement