कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घट कर १३६

COVID_Model_AP

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घट कर १३६ दर्ज हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में कोरोना से किसी की माैत नहीं हुई।
इसी दाैरान १२ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १८१ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं ३०,०७० लाेग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement