काठमांडू: नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिश्री ने मुलाकात की।
यह मुलाकात रविवार को बुधनीलकाण्ठ स्थित देउबा के आवास पर हुई। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के आपसी हितों और संबंधों पर चर्चा हुई।
नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने भी बैठक में भाग लिया। मिसरी विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर काठमांडू आए हैं।
उन्होंने आज ही प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की थी। विदेशी सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ओली को भारत आने का औपचारिक निमंत्रण दिया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ओली के १३ दिसंबर को भारत आने की तैयारियाँ चल रही हैं। मिश्री अपनी भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच होने वाली चर्चाओं का एजेंडा तय करने नेपाल आए हैं।