सीएए कैंप के नाम पर वसूले जा रहे हैं रुपये

IMG-20250814-WA0101

बनगांव: केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के विरुद्ध रुपये देकर हिंदू राष्ट्र का प्रमाण पत्र देने और गलत तरीके से सीएए कैंप चलाने का आरोप बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल सेठ ने लगाया है। चेयरमैन ने संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक शिकायत पत्र भी भेजा है। इसको लेकर बनगांव के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। हालांकि भाजपा इस आरोपों को महत्व नहीं दे रही है। दूसरी ओर तृणमूल नेतृत्व व बनगांव पालिका के चेयरमैन का आरोप है कि भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री कई दिनों से बनगांव इलाके में सीएए कैंप चला रहे हैं। उनका आरोप लगा है कि कैंप में मोटी रकम लेकर हिंदू राष्ट्र का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। आरोप है कि बांग्लादेशियों को नागरिकता देने के लिए ये प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। आरोप यह भी है कि इसके लिए। १५ से २० हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। इन आरोपों को सामने रखकर ही तृणमूल नेता और पालिका के चेयरमैन गोपाल सेठ ने इसकी शिकायत की है।
उन्होंने कहा कि यह सीएए कैंप लगाकर आम लोगों से पैसे ऐंठने का जाल बिछाया गया है। किसी भी सरकार ने, चाहे वह राज्य हो या केंद्र, यह नहीं कहा कि इस तरह सीएए कैंप लगाया जाए। उन्हें यह कैंप लगाने की जिम्मेदारी किसने दी? चेयरमैन ने आगे आरोप लगाया कि कुछ वकील बांग्लादेशियों को नोटरी करके उन्हें दीर्घकालिक निवासी बना रहे हैं। फिर उन्हें हिंदू प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। तृणमूल का आरोप है कि इस प्रमाण पत्र के जरिए घुसपैठिए इस देश के नागरिक बन सकते हैं। हालांकि, स्थानीय भाजपा नेतृत्व इस आरोप को मानने से कतरा रहा है। स्थानीय भाजपा नेता देवदास मंडल ने कहा कि गोपाल सेठ जगह-जगह शिकायत करते हैं। लेकिन उन शिकायतों का कोई आधार नहीं है। कोई नहीं जानता कि वह असल में शिकायत कहां करते हैं। कोई रिपोर्ट नहीं आती। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि दरअसल, मतदाता सूची में संशोधन और नागरिकता के लिए लोगों की याचिकाओं को देखकर तृणमूल सत्ता खोने से डरती है। शांतनु ठाकुर के मतुआ महासंघ ने भी इस आरोप का खंडन किया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement