कोलकाता: अलीपुर जू का आखिरकार लंबा इंतजार अब खत्म हो ही गया। २ ग्रीन एनाकोंडा १,७२१ किलोमीटर का सफर तय करके आ रहे हैं। इन्हें ग्रीन कॉरिडोर के जरिए लाया जा रहा है।
अलीपुर जू की एक टीम ने गुरुवार सुबह चेन्नई से इन्हें लेकर रवाना हो गयी है। अलीपुर जू सूत्रों के मुताबिक इनके शनिवार यानी आज जू में पहुंचने की संभावना है। मद्रास मगरमच्छ बैंक में इगुआना और शंख सांपों के बदले ग्रीन एनाकोंडा को अलीपुर जू लाया जा रहा है। मालूम हो कि ग्रीन एनाकोंडा लाने की बात कई सालों से चल रही थी। इन्हें मद्रास मगरमच्छ बैंक से लाया जाना था। अलीपुर जू के एक अधिकारी का कहना है कि शंखमोती और हरे इगुआना को सही सलामत मद्रास मगरमच्छ बैंक के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। वहां से वे ग्रीन एनाकोंडा के साथ लौट रहे हैं। विशाल अमेजन सांप, पीले एनाकोंडा, मद्रास मगरमच्छ बैंक से लाए गए थे। ग्रीन एनाकोंडा पीले एनाकोंडा से लंबा है। अमेजन के इन दिग्गजों को देश के मद्रास मगरमच्छ बैंक में रखा जाता है। वे अलीपुर जू काे कुल ४ ग्रीन एनाकोंडा दे रहे हैं। हालांकि पहले चरण में २ को लाया जा रहा है। बाद में यदि सब ठीक रहा तो बाकी के दो एनाकोंडा को भी बहुत जल्द लाया जाएगा।