कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घट कर २७५

covid-XE-variant-india-mumbai-16492474823x2

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घट कर २७५ दर्ज हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में कोरोना से दिल्ली मे १ की माैत हुई है। इसी दाैरान ७२ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १७१ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं २९,६१३ लाेग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement