पहलगाम हमले के ३ आतंकी ढेर: गृहमंत्री शाह

IMG-20250729-WA0105

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर १ घंटा १४ मिनट बोले। उन्होंने भाषण की शुरुआत में पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिन आतंकियों ने बायसरन घाटी में हमारे २६ पर्यटकों को मारा, उन्हें २८ जुलाई को ऑपरेशन महादेव ढेर कर दिया गया। इन आतंकियों के नाम सुलेमान, अफगान और जिब्रान हैं।
ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे, उन्होंने सदन में इसके सबूत भी दिए। शाह ने बताया कि आतंकियों की मदद करने वाले २ आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
कश्मीर के लिडवास एरिया के जंगलों में मारे गए आतंकियों की पहचान और पहलगाम हमले में उनके शामिल होने की जानकारी दी। इसमे बताया था कि सुलेमान के साथ मारे गए बाकी दो आतंकी जिब्रान और अफगान हैं। तीनों पाकिस्तान के रहने वाले थे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement