घर को दूतावास बनाने वाले का काला चिट्ठा खुला

IMG-20250724-WA0082

“हर्षवर्धन जैन फर्जी दूतावास मामला: हर्षवर्धन जैन खुद को चार देशों का राजनयिक सलाहकार और दो देशों का राजदूत बताते हैं। अब उनके बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।”

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में खुद को चार देशों का राजनयिक सलाहकार और दो देशों का राजदूत बताने वाले हर्षवर्धन जैन फर्जी दूतावास मामले में पुलिस हिरासत में हैं। हर्षवर्धन के बारे में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जानकारी सामने आई है कि हर्षवर्धन जैन के विवादास्पद धर्मगुरु और तांत्रिक चंद्रास्वामी और अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर अदनान खशोगी से पुराने संबंध रहे हैं। वर्ष २०११ में भी उनके खिलाफ कविनगर थाने में अवैध सैटेलाइट फोन रखने का मामला दर्ज हुआ था।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement