कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घट कर ३६०

shutterstock_1909119316

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घट कर ३६० दर्ज हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में जहाँ सिक्किम में कोरोना से १ व्यक्ति की मौत हुई है ताे वहीं ७२ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १६७ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं २९,३०० लाेग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement