काठमांडू: प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि श्रम के बिना प्रगति संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रमिकों के सम्मान के बिना समृद्धि नहीं आ सकती है।
प्रधानमंत्री ओली ने सामाजिक संजाल द्वारा यह बात कही है। माफ पर यह बयान देते हुए १ जुलाई से श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन में वृद्धि पर खुशी व्यक्त की।
१७ जुलाई से श्रमिकों के लिए न्यूनतम पारिश्रमिक वृद्धि पर उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए सामाजिक संजाल पर यह बात लिखी। प्रधानमंत्री ओली ने फेसबुक पर लिखा, “इससे पहले, हमने योगदान में आधारित सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम लागू करके श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए थे। अब तक लगभग २१ लाख श्रमिक इसमें आबद्ध हो चुके हैं।”
१७ जुलाई से श्रमिकों का न्यूनतम पारिश्रमिक मासिक १७ हजार ३०० से बढ़ाकर १९ हजार ५५० रुपये किए जाने का निर्णय किया गया है इसकी जानकारी देते प्रधानमंत्री ओली ने लिखा है कि “श्रमिकों के लिए एक मुट्ठी भरोसा भी महत्त्वपूर्ण होता है । जय श्रमिक, जय नेपाल !”