कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घटकर ४७८

india-records-an-increase-of-318-active-covid-19-cases-in-last-24-hours

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घटकर ४७८ दर्ज हुए हैं।
आज काेराेना से छत्तीसगढ़ मे १ की माैत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में ८२ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १६४ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं २८,९०४ लाेग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement