नेपाल–भारत सीमा बंद की जाएगी

IMG-20250716-WA0109

काठमांडू: भारत के उत्तराखण्ड प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए बैतडी और दार्चुला स्थित नेपाल–भारत सीमा बंद की जाएगी। इसी जुलाई २४ और २८ उत्तराखण्ड में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। चुनाव को ध्यान में रखते हुए बैतडी के मुख्य जिला अधिकारी पुण्यविक्रम पौडेल ने बताया कि भारत से लगी सीमा नाकाओं को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
उनके अनुसार, दार्चुला के पुलघाट नाका जुलाई २१ के दिन से २४ की सुबह तक बंद किया जाएगा। इसी तरह बैतडी के झुलाघाट नाका जुलाई २५ से २८ गते तक बंद किए जाएंगे। यह भी कहा गया है कि यदि इस अवधि के दौरान सीमा को तत्काल खोलने की आवश्यकता हुई तो दोनों देशों की आपसी सहमति से इसे खोला जा सकता है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement