नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घटकर ७३१ दर्ज हुए हैं।
आज काेराेना से छत्तीसगढ़ मे १ की माैत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में १७६ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १५७ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं २८,१६७ लाेग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।