“मेरी ज़बान फिसल गई, सिक्किम को अलग देश बोला, ईमानदारी से माँफी माँगता हूँ !”: -डॉ. अजय कुमार

IMG-20250703-WA0098

कोलकाता: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद डॉ अजॉय कुमार ने कल किए अपने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ‘सिक्किम’ को एक पड़ोसी देश बताने को मानवीय भूल बताते हुए माँफी माँगी है, उन्होंने कहा कि उनकी ज़ुबान फिसल गई थी।
अब कांग्रेस नेता के इस ब्लंडर के बाद भाजपा के खेमे में प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। डॉ. अजय कुमार भी अपने इस संदेश में कहते हैं की भाजपा इसे लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस करने की सोच रही है, वह आगे कहते हैं, “मैंने कल सैल के ४०० करोड़ के घोटाले पर भी बात की थी, उस पर भी भाजपा प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं कर रहा?”

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement