जीएसटी दिवस के अवसर पर ईमानदार हस्तियाँ सम्मानित

IMG-20250701-WA0057

कोलकाता: ८वें जीएसटी दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पैटन ग्रुप के एमडी संजय बुधिया और मुख्य अतिथि अंडमान एवं निकोबार के उपराज्यपाल एडमिरल डी. के. जोशी ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तस्वीर में कोलकाता सीजीएसटी एवं सीएक्स जोन के मुख्य आयुक्त श्रवण कुमार और कोलकाता सीमा शुल्क जोन के मुख्य आयुक्त मदन मोहन सिंह (दाएं से बाएं) हैं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण १२ ईमानदार करदाताओं और जीएसटी विभाग के १६ अधिकारियों को उनकी निष्ठा और ईमानदारी के लिए पुरस्कृत और सम्मानित करना था।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement