इजराइल के हमले मेईरानी जेल मे ७१ लोगों की मौत

IMG-20250630-WA0108

तेहरान: ईरान की राजधानी तेहरान में एविन जेल पर इजराइली हवाई हमले में ७१ लोगों की मौत हो गई है। ईरानी न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर के अनुसार, इजराइल ने २३जून को जेल को निशाना बनाया था।
जहांगीर ने ईरान की न्यायपालिका समाचार सेवा मिजान से कहा, ‘एविन जेल पर हमले में प्रशासनिक कर्मचारियों, सेना में सेवारत युवकों, कैदियों, कैदियों से मिलने आए परिवार के सदस्यों और जेल के आसपास रहनेवाले पड़ोसियों सहित ७१ लोगों की मौत हो गई।’
ईरानी पक्ष ने युद्ध विराम की घोषणा के बाद भी जेल पर हमला करने का इजराइल पर आरोप लगाया है। कहा जाता है कि जेल में राजनीतिक कैदी रखे जाते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि यह केवल ईरान का सैन्य और परमाणु कार्यक्रम ही नहीं है, बल्कि इजराइल का ‘लक्ष्य’ उससे कहीं आगे भी है।
हमले के बाद बचे हुए कैदियों को तेहरान प्रांत की अन्य जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। एविन जेल में कई विदेशी नागरिक भी बंद हैं। इनमें दो फ्रांसीसी नागरिक सेसिल कोहलर और जैक्स पेरिस भी शामिल हैं। वे तीन साल से जेल में बंद हैं। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने हमले की निंदा की और कहा कि जेल में बंद उनके नागरिक असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें अस्वीकार्य हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विभिन्न निकायों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इजरायल की हरकतों की निंदा की है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement