फुलवारी के शहीद दीपराज प्रधान स्मारक मैदान में योग कार्यक्रम का आयोजन

IMG-20250621-WA0030

फुलबाड़ी: आज ११वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिव शक्ति फाउंडेशन, एकता समिति, फूलबाड़ी जन कल्याण समाज, पाटन जन कल्याण समाज, राधाकृष्ण मंदिर, तरूणजाबारी समाज और विभिन्न संगठनों ने फुलवारी के शहीद दीपराज प्रधान स्मारक मैदान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की कमला दीदी उपस्थित रहीं और ध्यान अभ्यास एवं योग प्रशिक्षण दिया। पतंजलि के माननीय रामचन्द्र शर्मा उपस्थित रहे और योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में योग समूहों, सहयोग योग समिति एवं गायत्री परिवार के विभिन्न संगठनों ने योगदान दिया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement