नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री भी दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया के विमान में सवार थे। कथित तौर पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी विमान में सवार थे।
रूपाणी २०१६ से २०२१ तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
एयर इंडिया का विमान एआईं १७१, जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, कुछ ही मिनटों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बताया जा रहा है कि विमान में चालक दल समेत २४२ लोग सवार थे।