ट्रंप पर विरोध प्रदर्शन को दबाने का मुकदमा

IMG-20250611-WA0038

लॉस एंजिल्‍स: कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन नुजूम ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसमें उन्‍होंने राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर 10वें संशोधन के तहत राज्‍य सरकार के अधिकारों का ‘अतिक्रमण’ करने का आरोप लगाया है।
ट्रंप प्रशासन को जाल में नहीं फंसना चाहिए, इस बात पर ध्‍यान देते हुए लॉस एंजिल्‍स की मेयर कैरन बास ने पहले ही एक पोस्‍ट कर प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा, ‘शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करें। लूटपाट और बर्बरता बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी।’
नेशनल गार्ड की तैनाती के बारे में कैलिफोर्निया के गवर्नर नुजूम और एलए मेयर बास ने प्रदर्शन के दौरान नेशनल गार्ड की तैनाती की निंदा करते हुए कहा कि स्‍थानीय पुलिस स्थिति को संभालने में सक्षम है। कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोन्‍टा ने दावा किया है कि नेशनल गार्ड की तैनाती संघीय सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर है और १०वें संशोधन का उल्‍लंघन करती है।
मामले के बारे में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, ‘आप क्लिप देख सकते हैं, जैसा मैंने देखा। कारें जल रही थीं, लोग दंगा कर रहे थे। हमने इसे रोका। अगर हम अगर कार्रवाई नहीं की गई होती, तो वे स्थान घरों की तरह जलकर राख हो जाते।’
नेशनल गार्ड की तैनाती पर विवाद के बीच व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि लॉस एंजिल्स में २,१०० अतिरिक्त नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात किया जा रहा है। अमेरिकी सेना ने भी पुष्टि की है कि लॉस एंजिल्स में ७०० मरीन तैनात किए जा रहे हैं।
अमेरिकी सेना के एक बयान में कहा गया, ‘मरीन की सक्रियता का उद्देश्य टास्क फोर्स ५१ को पर्याप्त ताकत प्रदान करना है।’ इससे पहले रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने शनिवार को कहा था कि अगर लॉस एंजिल्स में हिंसा जारी रही तो पेंटागन सक्रिय ड्यूटी सैनिकों को तैनात करने के लिए तैयार है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement