अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के बीच टेलीफोन पर वार्तालाप

IMG-20250606-WA0029

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई है। फरवरी में अमेरिका द्वारा चीन के साथ व्यापार युद्ध शुरू करने के बाद से यह उनके बीच पहली फोन पर बातचीत है। चीनी मीडिया ने कहा है कि बातचीत की पहल ट्रंप प्रशासन ने की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने शी जिनपिंग के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की। बातचीत के दौरान ट्रंप ने शी जिनपिंग को अमेरिका आने का न्योता भी दिया। ट्रंप ने कहा, “शी जिनपिंग ने मुझे चीन आने के लिए कहा और मैंने उन्हें अमेरिका आने का न्योता दिया। हम दोनों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।” हालांकि, चीन की ओर से जारी बयान में सिर्फ ट्रंप को दिए गए न्योते का जिक्र है। व्हाइट हाउस के न्योते का कोई जिक्र नहीं है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि बातचीत व्यापार से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रही।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, बातचीत के दौरान राष्ट्रपति शी ने ट्रंप से कहा कि अमेरिका को चीन के खिलाफ उठाए गए नकारात्मक कदमों को वापस लेने की जरूरत है। शी ने कहा, “चीन हमेशा अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहता है। दोनों पक्षों को हाल ही में जिनेवा में हुए समझौते का पालन करना चाहिए।” हाल ही में दोनों देश एक दूसरे पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाते रहे हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement