काठमांडू: भारतीय दूतावास, काठमांडू ने विश्व पर्यावरण दिवस २०२५ के अवसर पर “प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ” (Beat प्लास्टिक पोल्लुशन) विषय के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर नेपाल के वन तथा पर्यावरण मंत्री माननीय ऐन बहादुर शाही ठकुरी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव, केन्द्रीय विद्यालय काठमांडू के छात्र-छात्राओं, दूतावास के अधिकारियों तथा भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने दूतावास परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा हरित और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में साझा प्रयासों को प्रोत्साहित करना रहा।