नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला है। चीन, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड-१९ के मामलों में तेज उछाल के बीच भारत में भी चिंता का माहौल है। इस समय देश में एक या दो नहीं बल्कि चार अलग-अलग तरह के कोरोना वायरस एक्टिव हैं। इस समय देश में कुल २,२७७ एक्टिव केस हैं। पिछले २४घंटों में ५११ नए मामले सामने आए हैं, जबकि २५५ मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं।
भारत में एक्टिव केस:
कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो अब तक कुल २२ लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें हाल के दिनों में हुई ७ मौतें शामिल हैं। जनवरी से अब तक १,७१० लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं, जहां फिलहाल १,१४७ एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र है, जहां ४२४ एक्टिव केस हैं। दिल्ली में भी संक्रमण फैल रहा है और यहां सक्रिय मामलों की संख्या २९४ है।
कोरोना से डरने की जरूरत नहीं:
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें राज्यों से एहतियात बरतने, भीड़भाड़ वाले आयोजनों से बचने और फेस मास्क के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की अपील की गई है। फिलहाल भारत में सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट जीएन.१है। कोरोना की वापसी ने एक बार फिर लोगों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है।