एआईयूटीयूसी ने सुरक्षा गार्डों की संख्या में कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Chhetriya-Samachar-2

सिलीगुड़ी: अखिल भारतीय संयुक्त ट्रेड यूनियन केंद्र (एआईयूटीयूसी) ने तीन सुरक्षा गार्डों की बर्खास्तगी के खिलाफ सीजीएचएस वेलनेस सेंटर की सिलीगुड़ी शाखा पर विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन के अनुसार, आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों को जानबूझकर हटाया गया और उनकी जगह किसी अन्य निजी एजेंसी से गार्ड रखे गए। एआईयूटीयूसी ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे अन्यायपूर्ण तथा श्रमिकों के अधिकारों और आजीविका के लिए हानिकारक बताया है।
यूनियन के सदस्यों ने नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को तत्काल बहाल करने की मांग की है तथा ऐसा न किए जाने पर आगामी दिनों में और जोरदार विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement