वार्ड ३३ में घर में एक महिला ने की लूटपाट

Chhetriya-Samachar-2

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) के वार्ड नंबर ३३ अंतर्गत सुकांता पल्ली के शिव शक्ति कालीबाड़ी इलाके में दोपहर में एक महिला के साथ हुई डकैती से हड़कंप मच गया.
रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला और उसके दो बच्चे रविवार दोपहर अपने घर से लगभग दस लाख रुपये के सोने के गहने और नकदी लेकर कथित तौर पर फरार हो गए। उस समय गृहस्वामी प्रार्थना में व्यस्त था और उसने आरोपी की अनदेखी करते हुए उसे अंदर आने दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक महिला अपनी गोद में एक बच्चे को लेकर तथा उसके बाद लगभग ८-१० वर्ष के एक अन्य बच्चे को लेकर घर में दाखिल हुई और सीधे दराज के पास पहुंची। इसके बाद उसने उसे खोला और सोना, नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर भाग गई।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement