डेंगू दिवस पालन

IMG-20250517-WA0196

दक्षिण २४ परगना: दक्षिण २४ परगना जिला मुख्यालय अलीपुर जिला परिषद में १६ वें राष्ट्रीय डेंगू दिवस का पालन किया गया। इस मौके पर डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला परिषद की सभाधिपति नीलिमा मिस्त्री विशाल, एडीएम जिला परिषद सोमेन पाल, एडीएम जनरल अनिश दास गुप्ता, जिला परिषद की स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष शिखा राय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर जिला लोक प्रसार शिल्पियों ने गीत पेश कर डेंगू की रोकधाम को लेकर सचेत किया। इस मौके पर जिला के तीन सेरा पतंग समीक्षक को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएमएचओ २ एवं उनकी टीम ने मच्छरों के लार्वा को पहचानने की जानकारी साझा की।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement