‘सगरमाथा संवाद’ शुरु

IMG-20250516-WA0154

काठमांडू: ‘जलवायु परिवर्तन, हिमालय और मानवता का भविष्य’ अवधारणा में केन्द्रित अन्तरराष्ट्रीयस्तर सम्मेलन ‘सगरमाथा संवाद’ शुरु हो चुका है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने आज काठमांडू में आयोजित विशेष समारोह में संवाद का समुद्घाटन किया है।
समारोह में स्वदेशी और विदेशी कुल मिलाकर ३५० से भी ज्यादा विशिष्ठ व्यक्तियों की सहभागिता है। समारोह में परराष्ट्रमंत्री एवं संवाद व्यवस्थापन समिति की संयोजक डा. आरजु राणा देउवा ने विशिष्ठ अथितियों का स्वागत किया।
समारोह में विशिष्ठ अतिथियों द्वारा संबोधन करने का क्रम जारी है। रविवार तक चलने वाले इस संवाद के उद्घाटन समारोह के बाद विषयगत एवं समानान्तर सत्रों का संचालन होना है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement