नेपाल से गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी बलवीर सिंह उर्फ कश्मीर सिंह गलबड्डी को भारत भेजा गया

IMG-20250515-WA0173

नई दिल्ली/काठमांडू: भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात खालिस्तानी आतंकी बलवीर सिंह उर्फ कश्मीर सिंह गलबड्डी को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया है। बीते शनिवार को एनआईए की एक विशेष टीम ने नेपाल के एक शहर से उसे हिरासत में लिया और रविवार को बिहार के मोतिहारी में उसकी गिरफ्तारी सार्वजनिक की गई।
२०१६ में नाभा जेल से फरार हुआ था बलवीर:
बलवीर सिंह २०१६ में पंजाब की नाभा जेल से दो अन्य आतंकियों के साथ फरार हुआ था। तब से वह नेपाल में छिपकर रह रहा था और कपड़े के व्यापारी के रूप में अलग-अलग शहरों में अपना ठिकाना बना रहा था। जांच में सामने आया है कि बलवीर सिंह खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ से जुड़ा हुआ था और नेपाल में इसका नेटवर्क फैलाने का काम कर रहा था।
नेपाल के बैंकों में थे ६ खाते, विदेशों से आता था पैसा
जांच अधिकारियों के अनुसार, बलवीर सिंह के नाम से नेपाल के विभिन्न बैंकों में ६ खाते हैं, जिनमें कनाडा और अन्य देशों से करोड़ों रुपये की राशि जमा हुई है। आशंका जताई जा रही है कि यह धनराशि भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। प्रारंभिक पूछताछ में बलवीर ने इस बात की पुष्टि भी की है।
१० लाख का इनामी, कई हमलों का मास्टरमाइंड:
एनआईए ने बलवीर सिंह पर १० लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वह पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी को भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की जांच तेज:
बलवीर की गिरफ्तारी के बाद अब एनआईए नेपाल में फैले अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की जांच में जुट गई है। यह माना जा रहा है कि उसके जरिए कई और संदिग्धों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement