तीनों सेना प्रमुख और सीडीएस ने राष्ट्रपति को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी

0ur0fb08_cds-president-_625x300_14_May_25

नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी।
२२ अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ६ और ७ मई की मध्य रात्रि को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले किए। पहलगाम में हुए हमले में २६ लोग मारे गए थे। राष्ट्रपति भवन ने लिखा है कि रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण की प्रशंसा की, जिसके कारण आतंकवाद विरोधी अभियान में भारत को शानदार सफलता मिली।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement