चार घंटे में ही पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

IMG-20250510-WA0226

कोलकाता: लगता है पाकिस्तान को शांति पसंदी नहीं है। सीजफायर लगे हुए चार घंटे भी नहीं हुए थे कि पाकिस्तान ने राजौरी में फिर से गोलाबारी शुरू कर दी है। लोगों ने अपने घरों की लाइट्स भी बंद कर दी। इलाके की पावर सप्लाई बंद कर दी गई है।
पाकिस्तान अपनी बात पर चार घंटे भी नहीं टिक पाया। सीजफायर का ऐलान होने के कुछ देर बाद ही उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के हिस्सों में भारी गोलाबीर शुरू कर दी। अखनूर , सुंदरबनी, राजौरी और सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने शेलिंग करना जारी रखा है। राजौरी में तो हालात को देखते हुए पावर सप्लाई को तुरंत रोक दिया गया, जिससे वहां अंधेरा छा गया. इसके अलावा, पाकिस्तान ने उधमपुर में भी ड्रोन और मिसाइल दागे, जिसके बाद वहां सायरन बजने लगे और ब्लैकआउट हो गया। यहां तक कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पठानकोट से भी तेज धमाकों की आवाज आ रही है, जिसके बादा दोनों स्थानों पर ब्लैकआउट कर दिया गया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement