पाकिस्तान से नेपाली छात्रों को वापस लाने की मांग

IMG-20250509-WA0181

बिर्तामोड: प्रतिनिधि सभा सांसद तथा रास्वपा नेतृ सुमना श्रेष्ठ ने भारत और पाकिस्तान में तनाव उत्पन्न होने के कारण नेपाली विद्यार्थी को स्वदेश वापस लाने की मांग की है। परराष्ट्रमन्त्री माननीय डा आरजु राणा देउवा को पत्र लिख कर उन्होंने पाकिस्तान में अध्ययनरत विद्यार्थी की सुरक्षा के बारे में ध्यानाकर्षण कराया है । विद्यार्थी के उद्धार सम्बन्धी मन्त्रालय ने क्या योजना बनाई है यह प्रश्न भी किया है।
भारत में भी जो छात्र हैं उनके विषय में भी क्या योजना है यह प्रश्न किया गया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement