बिहार में संभावित आतंकी हमले के इनपुट के बाद भारत-नेपाल सीमा पर कडा सुरक्षा व्यवस्था

IMG-20250507-WA0221

पटना: भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमले के बाद भारत ने अपने सभी राज्यों पर सुरक्षा की दृष्टि से हाई अलर्ट जारी किया हुआ है।
बिहार में संभावित आतंकी हमले के इनपुट के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.। बगहा के इंडो नेपाल-बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबि) के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है। भारत और नेपाल के बीच आवाजाही करने वाले हर व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है।
सुरक्षाबलों की तरफ से यात्रियों के सामानों की जांच भी विशेष मशीनों की मदद से की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को समय रहते पकड़ा जा सके। एसएसबी के अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर निगरानी रखी जा रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement