प्रधानमंत्री ओली और देउवा बीच मुलाकात

IMG-20250502-WA0219

काठमांडू: प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा बीच मुलाकात हुई है। सिंहदरबार स्थित प्रधानमंत्री तथा मंत्रिपरिषद् कार्यालय में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होने की जानकारी सूत्रों से मिली है।
आज के इस मुलाकात माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड को भी बुलाया गया था। लेकिन वो इस मुलाकात में शामिल नहीं हुए हैं।
प्रचण्ड सचिवालय स्रोत के अनुसार गुरुवार को विमर्श के लिए प्रधानमंत्री के सचिवालय से बुलाया गया था। स्रोत ने बताया कि प्रचंड नहीं गए हैं लेकिन बुलावा आया था।
समसामयिक राजनीति, नीति तथा कार्यक्रम आदि के विषयों में चर्चा के लिए सभी मिले हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement