आज से पहला प्रदेश निवेश शिखर सम्मेलन शुरू

IMG-20250501-WA0104(1)

झापा: कोशी प्रदेश सरकार आज और कल शुक्रवार पहला प्रदेश निवेश शिखर सम्मेलन करने जा रही है। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली करेंगे।
पहले निवेश शिखर सम्मेलन में ७१ परियोजना प्रस्तुत किए जाएंगे। इन्हीं में से दो दर्जन परियोजना आगे बढ़ाने के लिए सम्झौता होंगे। प्रदेश निवेश शिखर प्राधिकरण के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत डाक्टर सरोज कोइराल ने ये जानकारी दी है।
निवेश शिखर सम्मेलन में पेश की जाने वाली ७१ परियोजनाओं की लागत १७३.४९ अरब रुपये के बराबर है।
पर्यटन, कृषि, उद्योग, उर्जा, पूर्वाधार, आईटी, सेवा के साथ ही आठ क्षेत्र के परियोजनाओं को पेश किया जाएगा। निवशे शिखर लगानी सम्मेलन में नेपाल के निजी क्षेत्रों के साथ ही चीन, रुस, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, भारत आदि देश के निवेशकर्ता और गैरआवासीय नेपालियों की सहभागिता होगी।
सम्मेलन से पहले निजी क्षेत्र की सहजता के लिए मंगलवार आठ कानून अध्यादेश द्वारा संशोधन किया गया था। आंतरिक मामलों एवं कानून मंत्री रेवतीरमण भंडारी ने कहा कि निवेश अनुकूल माहौल बनाने के लिए अधिनियम में संशोधन किया गया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement