चीन के लियाओनिंग प्रांत के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से २२ लोगों की मौत

IMG-20250429-WA0278

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर चीन में लियाओनिंग प्रांत के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने से मंगलवार को २२ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।
लियाओनिंग प्रांत के लियाओयांग शहर के एक रिहायशी इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में दोपहर १२:२५ बजे (०४२५ ज़ीएमटी) ये आग लगी।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आग लगने की घटना को ‘एक गंभीर सबक’ बताया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से आग लगने के कारणों का जल्द पता लगाने, घायलों का इलाज करने और जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने का आग्रह किया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement