कोलकाता: विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा कि हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद में क्षतिग्रस्त मंदिरों का निर्माण कार्य कल यानी अक्षय तृतीया के दिन से किया जाएगा। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उन मंदिरों के ‘शुद्धीकरण’ के दौरान सभी तरह के नियमों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल उन मंदिरों पर जिहादियों के निशान हैं। हमले में कुल 9 मंदिरों को क्षतिग्रस्त किया गया हे।’
शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया, ‘हिन्दुओं का विरोध करने वाली ममता बनर्जी सरकार से किसी तरह की वित्तीय सहायता नहीं ली जाएगी। मैं फिर दोहराता हूं कि पूरा खर्च सभी हिन्दू मिलकर खुद ही वहन करेंगे।’ शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘मुर्शिदाबाद के हिन्दू अपने गांवों और मंदिरों में पूजा करने के अपने अधिकारों से वंचित नहीं रह सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘किसी धर्मस्थल की तरह ही पूजा के ये स्थान भी उतने ही अहम हैं।’
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी कहा कि वह जिले के क्षतिग्रस्त मंदिरों का दौरा करेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि अगले साल विधानसभा चुनाव है और उससे पहले एक ओर दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन तो दूसरी ओर शुभेंदु अधिकारी की मंदिराें के निर्माण कराने की घोेषणा पर राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि इस बार चुनाव में ध्रुवीकरण का पुरजोर खेल देखने को मिल सकता है।