महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने शुरु हुआ बंगाल का पहला हुनर स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर

IMG-20250427-WA0221

कोलकाता: भारत की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निष्ठा योगेश द्वारा छह वर्ष पहले हुनर ऑनलाइन कोर्सेस की शुरुआत हुई थी।इसी पहल का एक मुख्य हिस्सा है हुनर स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर , जिसका शुभारंभ आज कोलकाता में हुआ। हुनर ऑनलाइन कोर्सेस की स्टूडेंट रह चुकी ज्योति शर्मा के सहयोग से उनके सैलून जेएस वुमेंस एरा पर कोलकाता का पहला हुनर स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर की शुरुआत हुई हैं।
यह सेंटर शहर में परगन ग्राउंड के पास थाना रोड खरदाह पर खोला गया है ,जहां ग्रहणियों और महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया हैं। स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर एक जानकारी केंद्र के रूप में महिलाओं की मदद करेगा।
हुनर की कोलाबोरेशन मैनेजर विजिया दुबे ने बताया कि इस पहल के तहत भारत के विभिन्न राज्यों की महिलाएं घर बैठे फैशन,फूड और ब्यूटी के क्षेत्र में अपने कौशल को न केवल विकसित कर रही हैं, बल्कि एक अच्छा आमदनी स्रोत भी पा रही हैं। हुनर ऑनलाइन कोर्सेस में फैशन, फूड और ब्यूटी से संबंधित लगभग ५५ से ज्यादा गवर्नमेंट सर्टिफाइड कोर्सेस उपलब्ध हैं, जिन्हें महिलाएं हुनर ऑनलाइन कोर्सेस एप्लिकेशन के माध्यम से उपयोग कर सकती हैं। इन कोर्सेस की अवधि तीन महीने से लेकर छह महीने तक होती है, और इन्हें महिलाएं अपनी सुविधानुसार इस्तेमाल कर सकती हैं।
अन्य संस्थाओं की तुलना में, हुनर ऑनलाइन कोर्सेस काफ़ी सस्ते हैं इसमें तीन महीने का कोर्स मात्र ३,००० रुपये और छह महीने का कोर्स १०,००० रुपये में पूरा किया जा सकता है। अब तक पूरे भारत में ५०,००० से अधिक महिलाओं ने इन कोर्सेस को पूरा कर लिया है और कई ने अपना व्यवसाय भी शुरू कर दिया है। इस पहल के जरिए महिलाएं प्रति माह ६० हज़ार से १ लाख रुपये तक की आमदनी कमा रही हैं।
हुनर ऑनलाइन कोर्सेज के साथ नीता लुल्ला और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सहित कई जानी-मानी हस्तियां भी जुड़ी हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement