३९वीं दार्जिलिंग जिला शतरंज चैंपियनशिप आयोजित

Hall _WDQN4_1000x667

फुलबाड़ी: ३९वीं दार्जिलिंग जिला शतरंज चैंपियनशिप २०२५ रविवार को फुलबाड़ी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित की गई।
दार्जिलिंग जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित एवं अखिल बंगाल शतरंज संघ द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रुप है। विभिन्न आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरी शतरंज खिलाड़ियों ने अपने कौशल और तकनीक का प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया।
बताया जा रहा है कि प्रत्येक श्रेणी में कुल २०,००० रुपया के नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को भविष्य में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में दार्जिलिंग जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement