तमिलनाडु और नागपुर की विस्फोटक फैक्ट्रियों में जबरदस्त धमाके: ३ महिलाओं की मौत

IMG-20250427-WA0005

नोएडा में बॉयलर फटने से २० घायल

विरुधुनगर: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शनिवार को एक पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट होने से कम से कम तीन महिलाओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना शिवकाशी के पास एम पुदुपट्टी में हुई। दुर्घटनास्थल से तीन महिलाओं के जले हुए शव बरामद किए गए हैं तथा कई घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा नागपुर में भी विस्फोटक फैक्ट्री में विस्फोट होने से २ महिलाएं घायल हैं तो वहीं नोएडा के बॉयलर फटने से २० लोग घायल बताये जा रहे हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने तीनों महिलाओं की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। एक बयान में उन्होंने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को १-१ लाख रुपये तथा मामूली रूप से घायल हुए लोगों को ५०-५० हजार रुपये देने की घोषणा की। एक बयान में कहा कि यह राहत राशि मुख्यमंत्री जन राहत कोष से दी जाएगी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement