नयाँ दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अब पाकिस्तान के बाद चीन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। भारत में नियुक्त चीन के राजदूत शू फेइहांग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस क्रूर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि चीन इस भयावह आतंकी हमले से बेहद दुखी और हैरान है, और वह हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है।
चीन के राजदूत फेइहांग ने एक्स पर लिखा:
‘पहलगाम में हुए हमले से स्तब्ध हूं और इसकी निंदा करता हूं। पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति। सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं।’
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का बयान आया सामने:
चीनी राजदूत के बयान के साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी घटना पर अपना रिएक्शन दिया है।पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हम भारत के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों के मारे जाने को लेकर चिंतित हैं। हम मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपना दुख प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’
इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि इस हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है और उनका देश हर प्रकार के आतंकवाद को नकारता है। हालांकि, उन्होंने पलटकर इस हमले के लिए भारत को ही जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की।