वक्फ बिल रद्द करने मांग को लेकर जन प्रदर्शन

IMG-20250419-WA0177

हुगली: “तंजीम-ए-अहले सुन्नत बांसबेड़िया” की ओर से मोगरा के बांसबेड़िया बड़ोपाड़ा मोड़ पर वक्फ संशोधन अधिनियम २०२५ के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांसबेड़िया की लगभग १२ मस्जिदों के इमाम सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे। सभी ने वक्फ संशाेधन अधिनियम को जल्द रद्द करने की मांग की। राज्य की मुख्यमंत्री ने राज्य में बिल लागू नहीं होने देंगी के जवाब में इमामों ने ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बंगाल में नहीं होगा तो अन्य प्रदेशों में क्या होगा। गाजी दरगाह शाही मस्जिद के इमाम मौलाना कमरुद्दीन शाहिल हसमती और बांसबेड़िया जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना मुफ्ती नैमतुल्लाह के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इसके अलावा जिन्नाती मस्जिद के इमाम मोइतुर रहमान, तीन नंबर घूमटी के इमाम अब्दुल राशिद मिसबाही, मदीना मस्जिद के इमाम अहमेफ राजा सहित अन्य मस्जिदों के इमाम इस प्रदर्शन में शामिल थे। इमामों ने सरकार से इस बिल पर दोबारा गौर करने और मुस्लिम समाज की धार्मिक एवं सामाजिक भावनाओं का सम्मान करने की अपील की। इमामों ने कहा बिल रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और देश के झंडे के साथ ही फिलस्तीन का भी झंडा लहराते हुए देखा गया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement