कंचनपुर: पश्चिमी सीमा पर गड्डाचौकी चौकी के माध्यम से नेपाल में प्रवेश करने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। आव्रजन कार्यालय गड्डाचौकी के अनुसार, कार्यालय प्रमुख कृष्णानंद जोशी ने कहा कि हालांकि कोविड-१९ महामारी के बाद से इस चेकपॉइंट के माध्यम से नेपाल आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या कम रही है, लेकिन पिछले दो वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
जोशी के अनुसार, २०२३ में इस सीमा पार से ९८३ विदेशी पर्यटक नेपाल में प्रवेश करेंगे। इसी तरह, २०२४ में यहां से १,१५४ विदेशी पर्यटक नेपाल आएंगे। २०२५ में अब तक ४५९ विदेशी पर्यटक नेपाल में प्रवेश कर चुके हैं और इस साल मार्च में ही २८९ पर्यटक नेपाल में प्रवेश कर चुके हैं।
कार्यालय प्रमुख जोशी ने बताया कि गड्डाचौकी चेकप्वाइंट से प्रवेश करने वाले पर्यटक पोखरा, बर्दिया, चितवन, लुम्बिनी आदि स्थानों पर जाते हैं। फ्रांस, इटली, स्पेन, कोरिया, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, अर्जेंटीना आदि देशों के नागरिक इस सीमा के माध्यम से आ रहे हैं।