पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के भावपूर्ण बांसुरी वादन के साथ शुरू हुआसंकट मोचन संगीत समारोह

IMG-20250418-WA0159

वाराणसी: वाराणसी में १०२ साल पुराने संकट मोचन संगीत समारोह की शुरुआत पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के भावपूर्ण बांसुरी वादन के साथ हुई। संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र ने पखावज पर उनके साथ संगत की। छह दिवसीय यह संगीत समारोह २१ अप्रैल तक चलेगा। ११ पद्म अवार्ड प्राप्त कर चुके कलाकारों के साथ १६ नये कलाकार समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे। समावेशिता की परंपरा को जारी रखते हुए आधा दर्जन मुस्लिम कलाकार भी इसमें अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र ने बताया, यह समारोह केवल संगीत के बारे में नहीं है बल्कि यह भगवान हनुमान जी से जुड़ने का एक माध्यम है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement