रूस के उच्चतम न्यायालय ने अफगान तालिबान पर लगा प्रतिबंध हटाया

IMG-20250418-WA0151

नयी दिल्ली: रूस के उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को अफगानिस्तान के तालिबान पर लगा प्रतिबंध हटा दिया, जिसे दो दशक से अधिक समय पहले आतंकवादी समूह घोषित किया गया था। यह कदम तालिबान के लिए एक कूटनीतिक जीत है, जिसे २००३ में रूस ने आतंकवादी संगठनों की सूची में डाल दिया था तथा रूसी कानून के तहत उससे किसी भी प्रकार का संपर्क दंडनीय था। अभियोजक जनरल के कार्यालय के अनुरोध पर न्यायालय का यह फैसला पिछले वर्ष पारित एक कानून के बाद आया है, जिसके अनुसार किसी संगठन को आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित किए जाने के कदम को न्यायालय द्वारा निलंबित किया जा सकता है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement