असम: करोड़ों के ड्रग्स जब्त,

himanta-biswa-sarma-pti-1-1008884-1626338834

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य के श्रीभूमि जिले में ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त करने के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। हिमंत ने ‘एक्स’ पर कहा,‘ मंगलवार शाम श्रीभूमि पुलिस ने बलियाबाजार में एक वाहन को रोका जिसमें से १६,००० याबा गोलियां जब्त की गयीं। तीन ड्रग्स तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।’ एक अधिकारी ने बताया कि जब्त ड्रग्स की कुल कीमत स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार करीब ४.८ करोड़ रुपये होगी

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement