मणिपुर: हिंसा जारी११ उग्रवादी गिरफ्तार

security-forces-1744781403

इंफाल: मणिपुर के थौबल, तेंगनौपाल और इंफाल पूर्व एवं इंफाल पश्चिम जिलों से सुरक्षा बलों ने तीन प्रतिबंधित संगठनों के ११ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रतिबंधित संगठनों के ये उग्रवादी कथित तौर पर जबरन वसूली के मामले में संलिप्त थे। अपुनबा सिटी मेइती के 4 उग्रवादियों को थौबल जिले के सालुंगफाम ममंग लीकाई से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक पिस्तौल, मैगजीन, तीन कारतूस और तीन हथगोले बरामद किए गए। वहीं, इंफाल पूर्व जिले के वेइथो चिरू से सोशलिस्ट रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। केसीपी (नोंगड्रेनखोम्बा) के एक उग्रवादी को इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल क्षेत्र तथा तेंगनौपाल जिले के मोरेह कस्बे के निकट यूएनएलएफ-के के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement