बीरगंज में फिर तनाव, टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन

IMG-20250415-WA0369

बीरगंज: नेपाल परसा जिले के बीरगंज में दो गुटों के बीच विवाद के कारण एक बार फिर तनाव फैल गया है। पिछले शनिवार को निकाले गए एक हिंदू जुलूस के दौरान हुई झड़प में शामिल होने के आरोप में पुलिस द्वारा मंगलवार को तीन हिंदू युवकों को गिरफ्तार किए जाने के बाद तनाव पैदा हो गया। हिंदू कार्यकर्ता गिरफ्तार लोगों की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। 
मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे हिंदू संगठनों के नेता परसा जिला पुलिस कार्यालय के सामने एकत्र हुए और धरने पर बैठ गए, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इस प्रक्रिया में दो मीडियाकर्मी घायल हो गए। पत्रकार अर्जुन गुप्ता के सिर की हड्डी टूट गई, जबकि अन्य पत्रकार अनिल मिश्रा के पैर में चोट आई। उनका इलाज नारायणी अस्पताल में चल रहा है।
जिला पुलिस कार्यालय से खदेड़े गए हिंदूवादी कार्यकर्ता घंटाघर और गढ़िहरवा चौक समेत कई स्थानों पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पिछले शनिवार को बीरगंज के छपाकाईयम में हनुमान जन्मोत्सव जुलूस के दौरान हुई झड़पों के बाद उत्पन्न तनाव को शांत करने के लिए पिछले रविवार को सर्वदलीय समझौता होने के २४ घंटे से भी कम समय बाद मंगलवार शाम को विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू हो जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
रविवार को परसा स्थित जिला प्रशासन कार्यालय में आयोजित सर्वदलीय बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी तथा कोई भी इस प्रक्रिया में बाधा नहीं डालेगा। हालांकि, गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार शाम को हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा जिला पुलिस कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पिछले शनिवार को बीरगंज के घंटाघर से शुरू हुआ हनुमान जन्मोत्सव जुलूस जब छपक्कैया पहुंचा तो दो अलग-अलग समुदायों के बीच झड़प हो गई। झड़प में पुलिस पक्ष से २५ लोग और प्रदर्शनकारियों पक्ष से १५ लोग घायल हो गए। उस समय पुलिस ने १४५ राउंड आंसू गैस और २ राउंड हवाई फायर किए और शनिवार शाम ७:३० बजे से रविवार रात १२ बजे तक कर्फ्यू भी लगा दिया। 

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement