नदिया: नदिया के तेहट्ट महकमा अस्पताल में इलाज करा रहे ९ बच्चों को गलत इंजेक्शन दिए जाने से उनकी तबीयत बिगड़ जाने के आरोप में को लेकर वहां भारी तनाव फैल गया। मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया इंजेक्शन दिये जाने के बाद ही एक-एक कर ९ बच्चों को बुखार व शरीर में ऐंठन की एक जैसे ही लक्षण दिखने लगे। इसके बाद ही वे लोग भड़क उठे और उन्होंने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करते हुए इसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि गुस्साये परिजनों ने अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट भी की जिसकी खबर पाकर भारी पुलिस बल वहां पहुंची और कार्रवाई करते हुए मामले को शांत किया। दूसरी ओर बच्चों के तुरंत इलाज की व्यवस्था की गयी। इस मामले में अस्पताल सुपर ने कहा कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि एक ही समय में नौ बच्चों में एक जैसे लक्षण क्यों दिखे थे। बच्चों की अवस्था ठीक है हालांकि इसके पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। दूसरी ओर मरीज के परिवारवालों का आरोप है कि शिशु विभाग में सभी ९ बच्चों को ही कोई दवाई या इंजेक्शन दिया गया था जिसके बाद ही उनमें यह लक्षण दिखायी देने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन दिये जाने का यह परिणाम था। यह घातक भी साबित हो सकता था। इसकी जांच की जानी चाहिए।